Purush in Hindi Grammar | पुरुष — परिभाषा, भेद एवं उदाहरण

Primary Gyan
Mar 26, 2021

--

पुरुष किसे कहते हैं हिंदी में | व्याकरण में पुरुष किसे कहते हैं

बातचीत में शामिल व्यक्ति के नाम और स्थिति की सूचना प्रदान करने वाले को पुरुष कहते हैं।

पुरुष (Purush) के प्रकार

हिंदी में Purush 3 प्रकार के होते हैं –

  1. उत्तम पुरुष
  2. मध्यम पुरुष
  3. अन्य पुरुष

1. उत्तम Purush की परिभाषा

वक्ता (बोलने वाला) अपने नाम की जगह जिस सर्वनाम का इस्तेमाल करता है, उसे उत्तम Purush कहते हैं।

जैसे — मैं, हम, आप, अपने।

उत्तम पुरुष के उदाहरण –

  • मैं बाहर जा रहा हूँ ।
  • मुझे चाय पसंद है ।
  • मेरे घर में दो लोग हैं ।
  • मैं गाँव में रहता हूँ ।
  • मुझे लिखना पसंद है ।

readmore…

--

--

Primary Gyan
0 Followers

Primary Gyan is a Hindi Blog site.