Sarvanam Kise Kehte Hain,परिभाषा और उदाहरण

Primary Gyan
1 min readFeb 17, 2021

--

Hindi Vyakaran की इस सीरीज में Sarvanam Kise Kehte Hain, Sarvanam ki Paribhasha, सर्वनाम के भेद, उदाहरण सहित बिलकुल ही आसान तरीके से सीखेंगे ।

Sarvanam ke bhed
Sarvanam ke bhed

सर्वनाम की परिभाषा

जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा(नाम) के स्थान पर किया जाता है या नामों के बदले जो शब्द आते हैं उन्हें सर्वनाम कहते हैं। जैसे — यह, वह, उसके आदि ।

हिंदी के सर्वनाम मूलरुप से 11 हैं जो निम्न हैं –

मै, तू, वह — पुरुषवाचक सर्वनाम

कौन, क्या — प्रश्नवाचक सर्वनाम

आप — निजवाचक सर्वनाम

यह — निश्चयवाचक सर्वनाम

जो, सो — संबंधवाचक सर्वनाम

कोई, कुछ — अनिश्चयवाचक सर्वनाम

उदाहरण से समझें –

  • मोहन एक विद्यार्थी है।
  • वह (मोहन) स्कूल जाता है।
  • उसके (मोहन के) पास मोबाइल है।
  • उसे(मोहन को) खेलना पसन्द है।

ऊपर लिखे हुए वाक्यों में मोहन शब्द संज्ञा है वही दूसरी तरफ उसकी जगह पर वह, उसके, उसे शब्द संज्ञा (यानि मोहन) के स्थान पर प्रयोग किये गए हैं, इसलिए ये सर्वनाम है।

सर्वनाम के भेद — Sarvanam Ke Bhed

सर्वनाम के निम्नलिखित 6 भेद होते हैं-

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम (Purush Vachak Sarvanam)
  2. निश्चयवाचक सर्वनाम (Nishchay Vachak Sarvanam)
  3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Anishchay Vachak Sarvanam)
  4. संबंधवाचक सर्वनाम (Sambandh Vachak Sarvanam)
  5. प्रश्नवाचक सर्वनाम (Prashna Vachak Sarvanam)
  6. निजवाचक सर्वनाम (Nij Vachak Sarvanam)

Continue… primarygyan dot com

--

--

Primary Gyan
Primary Gyan

Written by Primary Gyan

0 Followers

Primary Gyan is a Hindi Blog site.

No responses yet